Israel and Iran War News : ईरान की एक और परमाणु सयंत्र पर इजराइल का हमला , किया तबाह

Israel and Iran War News : इजराइल और ईरान के बीच हवाई हमले का दौर लगातार सातवें दिन भी जारी है. जहां ईरान ने जवाबी हमला करते हुए इजराइल पर दर्जनों मिसाइलें दागी , जिसमें करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, इजराइल पलटवार करते हुए ईरान पर अपने नए हमलों में अराक हेवी वाटर रिएक्टर को निशाना बनाया , इजराइल का ईरान के विरूद्ध जंग में परमाणु कार्यक्रम संस्थानों पर हमला है.
ईरान के सरकारी टीवी ने भी इस हमले की पुष्टि की है. हालांकि, ईरान की ओर से कहा गया है कि इससे परमाणु रेडिएशन का कोई खतरा नज़र नहीं आ रहा है और इस परमाणु सयंत्र को हमले से पहले ही खाली करा लिया गया था.

अमेरिका में स्थित ईरान की मानवाधिकार न्यूज एजेंसी एचआरएएनए ने बताया है कि अब तक इजरायली हमलों में 639 ईरानी लोगों को मौत हो चुकी है . इसके अलावा 1,329 लोग घायल भी हुए है , हालांकि इन आंकड़ों की पुष्टि अभी नहीं की जा सकी है|

यह भी पढ़ें :Dadri News : विकसित भारत संकल्प सभा को डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया संबोधित आयुष्मान कार्ड बांटे, गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां 2027 तक भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह की ओर अग्रसर: मौर्य

यहां से शेयर करें