Greater Noida News: एसीईओ ने छठ पूजा के लिए तैयार घाटों का लिया जायजा

Greater Noida News। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष द्विवेदी (ACEO Ashutosh Dwivedi) ने ग्रेटर नोएडा में छठ पूजा हेतु तैयार किए गए घाटो की स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया। उनके साथ संबंधित विभागीय अधिकारी भी शामिल रहे।

 

यह भी पढ़े : Chhath Puja: नोएडा में आज घर से निकलने से पहले जान लें यातायात पुलिस का ये डायवर्जन प्लान

एसीईओ ने ठेकेदारों एवं वरिष्ठ प्रबंधकों को निर्देश दिए कि सभी छट पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और कहीं भी सिविल कार्य के मरम्मत की जरूरत हो,तो उसे भी तुरंत पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही एसीईओ ने पार्कों, हरित पट्टिकाओं एवं अन्य स्थानों का जायजा लिया और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।  उनके साथ उद्यान विभाग के प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर नथोली सिंह, मैनेजर सुरेंद्र भाटी, सहायक प्रबंधक अनूप शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें