Greater Noida News: बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से की। बैठक में यमुना प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में प्रमुख जल निकासी नालों की सफाई और मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि नगला हुकुम सिंह ड्रेन की सफाई का कार्य शुरू हो चुका है। वहीं सिंचाई विभाग ने बताया कि तीरथली ड्रेन, जो लगभग 7.40 किलोमीटर लंबी है, उसकी सफाई और मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। विधायक धीरेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबूपुरा और हिरनोती ड्रेनों की सफाई और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता पर लेकर समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। सिंचाई विभाग ने बताया कि हिरनोती ड्रेन की सफाई कार्य जारी है। विधायक ने कहा कि ड्रेनों की समय पर और गुणवत्तापूर्ण सफाई से ग्रामीण क्षेत्रों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। सभी कार्य पारदर्शिता और तेजी से किए जाएं।
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें और बरसात से पहले सभी सफाई एवं मरम्मत कार्यों को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कार्यों की रोजाना मॉनिटरिंग करनी होगी और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, एसडीएम जेवर अभय सिंह, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र, प्रबंधक बीपी सिंह, यशपाल सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज त्यागी, सहायक अभियंता अशोक जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Greater Noida News: जलभराव से राहत को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, बरसात से पहले ड्रेनों की सफाई पर जोर
