Greater Noida: बेटी की हत्या कर पिता ने लगाई फांसी, इस बात से थे नाराज

Greater Noida Crime News: आज कल लोगों में सहनशीलता खत्म होती जा रही हैै। एक व्यक्ति ने सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से अपनी बेटी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि थाना कासना पर डायल-112 के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति फांसी से लटका हुआ है तथा एक युवती का शव पास में पड़ा हुआ है। पुलिस द्वारा जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति अशोक कुमार पुत्र पातीराम निवासी वाजिदपुर, थाना जगनेर,आगरा द्वारा कासना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा नई कॉलोनी में स्वयं का मकान बनाकर रह रहे थे। परिजनों से वार्ता व पूछताछ करने पर तथ्य प्रकाश में आया कि अशोक कुमार द्वारा अपनी बेटी संजना के किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या कर स्वयं को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। मृतको के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: ओखला विधायक अमानतुल्ला को बड़ा झटका, भ्रष्टाचार के आरोप तय, जा सकती है सदस्यता

यहां से शेयर करें