औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने ओप्पो में शुरू किया साइबर संगिनी अभियान
1 min read

औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने ओप्पो में शुरू किया साइबर संगिनी अभियान

ग्रेटर नोएडा में मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने यूपी में साइबर संगिनी अभियान की शुरूआत की है। यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने साइबर संगिनी अभियान का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर घोषणा की गई कि ओप्पो कंपनी यूपी में 2500 महिलाओं को ट्रेनिंग देकर साइबर संगिनी बनाएगी। शुक्रवार, 4 अगस्त को ग्रेटर नोएडा में स्थित ओप्पो इंडिया कंपनी में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह ओप्पो बहन-बेटियों को साइबर के प्रति जागरूक कर रहा है, इसी तरह कौशल विकास कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (टीएसएससी) और ग्रामीण एवं अर्ध शहरी क्षेत्र की महिलाओं व बेटियों को प्रशिक्षित करते हुए आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करेगा। इसके लिए सीएससी अकादमी के साथ ओप्पो ने एमओयू साइन किए हैं।

यह भी पढ़े : Uttar Pradesh:टमाटर के दाम ने बिगाड़ दिया खाने का स्वाद

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ कौशल विकास पहल के माध्यम से युवाओं को सक्रिय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। टीएसएससी और सीएससी अकादमी के साथ ओप्पो इंडिया का सहयोग समावेशी विकास और डिजिटल परिवर्तन के प्रति मजबूती देगा। इस मौके पर ओप्पो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट पब्लिक अफेयर्स विवेक वशिष्ठ, ओप्पो इंडिया के प्रेसिडेंट अल्फा वांग, ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष विवेक वशिष्ठ ने भी संगिनी पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रवीण सिरोही, राकेश भारद्वाज, अनुका कुमार, ललित कुमार व अन्य मौजूद रहे।

2500 महिलाओं को करेंगे प्रशिक्षत
ओप्पो इंडिया कंपनी के पीआरओ विवेक वशिष्ठ के मुताबिक ओप्पो इंडिया व टीएसएससी मिलकर यूपी में 2500 महिलाओं को साबइर संगिनी बनाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले ओप्पो कंपनी देश के अलग अलग प्रदेशों में साइबर संगिनी अभियान शुरू कर चुकी है। आंध्र प्रदेश तथा झारखंड में अब तक 5 हजार महिलाओं को साइबर संगिनी का प्रशिक्षण देकर फील्ड में तैनात किया जा चुका है।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव 2024 में इन सांसदों के भाजपा से कट सकते है टिकट!

 

क्या है साइबर संगिनी
ये ऐसे योजना है जो महिलाओं को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाती है। दरअसल, साइबर संगिनी उन युवतियों व महिलाओं को बनाया जाता है जो आईटी (इंफोरमेशन टैक्नॉलोजी)का बेसिक ज्ञान रखती हैं। इससे समाज में जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है।

यहां से शेयर करें