Greater Noida : अवैध हथियार, कार के साथ दो वांछित गिरफ्तार

Greater Noida : थाना फेस-3 पुलिस ने 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व एक कार(सीजशुदा) बरामद की है। थाना फेस-3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वांछित 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम टिंकू चौहान पुत्र राज चौहान, अजीत सिंह चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह को सेक्टर -68 के पास बने डम्पिंग ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया  है।  अभियुक्त टिंकू चौहान उर्फ टिवंकल के कब्जे से एक अवैध तमंचा ,2 जिन्दा कारतूस , एक कार ब्रेजा (सीजशुदा) बरामद की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि 11 जून को वादी द्वारा थाना फेस-3 पर तहरीर देकर ब्रेजा कार  में सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा वादी के रेस्टोरेंट पर काम करने वाले कर्मी के साथ मारपीट, गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पकड़े गए दोनों अभियुक्त तभी से वांछित चल रहे थे ।

Greater Noida News: सेक्टर 82 आरडब्लूए ने लगाया निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर

यहां से शेयर करें