modinagar news नींव स्कूल के सहयोग से धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नई दिल्ली सेंटर फॉर साइट व कैंसर एवं हृदय देखभाल फाउंडेशन ने डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया। शिविर में नि:शुल्क सेवाएं, मैमोग्राफी जांच (40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए पेरमीर टेस्ट (गर्भाश्य ग्रीवा कैंसर जाँच) छाती का एक्स-रे, ईसीजी (हृदय परीक्षण) हड्डी खनिज घनता परिक्षण (बीएमडी) सामान्य चिकित्यक एवं कैंसर विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ की परामर्श सेवा, मुंह का परीक्षण (ओरल स्कैनिंग) फेफडो की कार्यक्षमता जाँब (पीएफटी) नेत्र परिक्षण, रक्तचाप (बीपी) जाँच शुगर (मधुमेह), बवासीर (पाइल्स) की जांच और दवाइयाँ एवं परामर्श दिया गया।
वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर पराग शर्मा डॉक्टर कविता शर्मा व विधायक डॉ मंजू सिवाच ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। स्वास्थ्य के प्रति सजगता जागरूकता होनी चाहिए। इस मौके पर इन्दमणि अग्रवाल, आरके गोयल,राम शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री रामकिशोर अग्रवाल, विधायक डॉ श्रीमति मंजू शिवाच, पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली, डॉ योगेश सिंघल,डॉ मोहित गुप्त, अमित अग्रवाल प्रबंधक राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट, अरविन्द अग्रवाल, स्वामी आरोग्य देव डॉक्टर विनीत शर्मा डॉक्टर मुदिता सिंह, डॉक्टर नीरज प्रभाकर भाजपा की वरिष्ठ नेता डॉ पवन सिंघल, व्यापारी नेता महेश तायल, पीयूष गुप्ता, समाजसेवी रूप चन्द शर्मा, अजय आनंद उपाध्याय, शिक्षाविद सुशील जैन, पंकज गर्ग मौजूद रहे।
modinagar news