एफडीए ने 32 लाख से अधिक का कुट्टू किया सीज

नवरात्रों में बेचने के लिए जमा कर रखा था, सैंपल लेकर जांच के लिए लैंब भेजा
ghaziabad news  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने नवरात्रों के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान में 32 लाख, 41 हजार, 960 रुपए मूल्य का कुट्टू (साबुत और गिरी) सीज किया है। नवरात्रि के व्रत के दौरान बिक्री के लिए 685 बोरे जमा करके रखे गए थे। जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में श्री शंकर कोल्ड स्टोरेज में जमा करके रखे गए बोरों में कुल 342.50 क्विंटल वजन के कुल तीन स्टॉक शामिल हैं। एक स्टॉक कुट्टू गिरी का है और दो कुट्टू साबुत? के। विभाग ने तीनों स्टॉकों में से एक- एक नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है।
एफडीए की ओर से की गई प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान सीज किए कुट्टू कुट्टू के बोरे खाद्य कारोबारी की अभिरक्षा में ही रखे गए हैं। जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ghaziabad news

सहायक आयुक्त (ग्रेड-2) अरविंद कुमार यादव ने बताया कि जांच के लिए भेजे गए नमूनों की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कारोबारी के खिलाफ खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2006 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
सहायक आयुक्त (ग्रेड-2) अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में शनिवार को साउथ साइड जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दर्पण कुमार, अमित कुमार, नरेंद्र कुमार और अंशुल पांडेय अपनी- अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
एफडीए चला रहा है विशेष अभियान
अक्सर व्रत के दौरान इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों में मिलावट के चलते लोगों के बीमार पड़ने की खबर आती है। इस बार भी ऐसी खूब खबरे सुनने को मिल रही हैं। गाजियाबाद के नदग्राम में कुट्टू का आटा प्रयोग करने से 27 लोग बीमार हो गए थे। इनमें से 17 लोगों को मरियम अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था, हालांकि अब सबका स्वास्थ्य सही है। इन सब बातों के मद्देनजर शासन के निर्देश पर एफडीए नवरा?त्रों में विशेष जांच अभियान चला रहा है। एफडीए ने व्रत में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों के तीन दिन में 30 सैंपल जांच को भेजे हैं।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें