सेवा दिवस के रूप में मनायी गई जनरल वीके सिंह व भारती सिंह की सगाई की वर्षगांठ
Ghaziabad news : सासंद निवास पर केन्द्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सासंद जनरल वीके सिहं और उनकी धर्मपत्नी भारती सिहं की सगाई की वर्षगांठ वीरवार को सेवा दिवस के रूप में मनाई गई। भारती सिहं पिछले लगभग 45 वर्षों से 7 दिसंबर को दिव्यांगजनों को आमंत्रित करके उनको उपहार आदि भेंट करके उनके साथ समय व्यतीत करते हुए अपनी सगाई की वर्षगांठ की खुशीयां मनाती है। केन्द्रीय मंत्री की धर्मपत्नी ने वीरवार को राजनगर स्थित अपने निवास पर जिले के स्पेशल स्कूल के सैकड़ों बच्चों को आमंत्रित किया और उन्हें उपहार भी भेंट किए।
इस अवसर पर भागीरथ सेवा संस्थान, स्पर्श स्पेशल स्कूल, स्काई हाई स्पेशल स्कूल, ओम साई स्पेशल स्कूल, देव भागीरथी न्यू शक्ति संस्था के बच्चों के साथ महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम कौशिक, नंदनी शर्मा, अमृता सिंह, ममता तिवारी, रिचा भदौरिया, शर्मिला राठी, रेखा त्यागी, रानी देवश्री, कुलदीप चौहान मौजूद रहे।