muradnagar news आईएएमआर कॉलेज में बीबीए 2022-2025 बैच के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
चेयरपर्सन अंशु बंसल और सेक्रेटरी संजय बंसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में”मि. एंड मिस फेयरवेल” प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, समारोह में प्रतिभागियों को उनके आत्मविश्वास, प्रतिभा और व्यक्तित्व के आधार पर परखा गया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद आर्यन अहलावत को मिस्टर फेयरवेल और वर्षा सोलंकी को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। दोनों ने मंच पर अपनी उपस्थिति और जवाबों से सबका दिल जीत लिया।
कॉलेज निदेशक डॉ प्रदीप वशिष्ठ ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और जीवन में हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी।
शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को आगे की यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया।
विभाग अध्यक्ष डॉ प्रदीप भारद्वाज ने छात्रों को छात्रों को संबोधित करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया।
muradnagar news