modinagar news विकास खण्ड भोजपुर के परिषदीय विद्यालयों में वीरवार को बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मेरठ मण्डल दिनेश कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद ओम प्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से समर कैम्पों का निरीक्षण किया।
एडी बेसिक मेरठ मण्डल दिनंश यादव ने बताया कि समर कैम्प में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले, विशेषकर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले अधिकांश बच्चों के लिए नए अनुभव की खोज करना, नए दोस्त बनाना ओर खेल-खेल में कुछ करके सीखने का अवसर मिल रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब प्राइवेट स्कूलों की भांति समर कैम्प का आनन्द एवं रोचक तथ्यों का ज्ञान ग्रहण कर रहे है।
इस मौक पर खण्ड शिक्षा अधिकारी भोजपुर महिमा, पवन कुमार तिवारी, दर्शन बंसल एवं शशि बाला यादव मौजूद रहे।
कम्पोजिट विद्यालय कादराबाद, सारा व बेगमाबाद में समर कैंप
