इस दिन मनाई जाएगी ईद, जानने को करें क्लिक

भारत में ईद मनाने को लेकर फ़िलहाल सस्य की स्थायी बनी हुई है ।आज सऊदी अरब में अब तक चाँद देखा नहीं गया है। अलग अलग तरीक़ों से लोग पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि किस दिन ईद होगी, यदि 29 रोज़ होते हैं तो शनिवार को भारत में ईद मनाई जाएगी, लेकिन 30 रोज़े होंगे तो रविवार को ईद मनाई जाएगी। लगातार सऊदी अरब में चाँद देखने की कोशिश हो रही है।कल अलविदा जुमे की नमाज़ मस्जिदों में अदा की जाएगी।

यहां से शेयर करें
Previous post चोरी के मोबाइल फोन का क्या होता है! खबर पूरी पढ़े तो जान जाएंगे
Next post सऊदी अरब में कल मनाई जाएंगी ईद, भारत में शनिवार को संभव