जीडीए वीसी अतुल वत्स की दूरदर्शिता से पहल पोर्टल छू रहा है सफलता की नई ऊंचाइयां

ghaziabad news   जीडीए के पब्लिक एक्सेस फॉर हाउसिंग एंड प्रोपर्टी अलॉटमेंट लॉगइन (पहल) पोर्टल का लाभ आवंटियों को मिल रहा है। साथ ही प्राधिकरण की भी कमाई हो रही है। इस वित्तीय वर्ष शुरू हुए पोर्टल पर 3,381 आवंटियों ने करीब सौ करोड़ रुपये प्राधिकरण के खाते में जमा कराए है। ये रकम विभिन्न मदों में जमा कराई गई है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नेतृत्व में इस वित्तीय वर्ष प्राधिकरण ने पहल पोर्टल शुरू किया। इस पोर्टल से 7,452 आवंटी जुड़ गए हैं। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि पोर्टल पर 3381 आवंटियों ने आॅनलाइन माध्यम से सौ करोड़ रुपये से अधिक जमा कराए है।
यह रकम मधुबन बापूधाम, इंदिरापुरम, स्वर्णजयंतिपुरम, प्रताप विहार, वैशाली, कोयल एन्क्लेव, इंद्रप्रस्थ, गोविंदपुरम, कपूर्रीपुरम, चंद्रशिला आदि योजना के आवंटियों ने जमा कराई है। इसमें मधुबन बापूधाम योजना के 17,036 आवंटियों ने किस्त जमा कराई है। इसके अलावा प्रताप विहार योजना के 553, इंद्रप्रस्थ योजना के 257, इंदिरापुरम 155, निवाडी की प्रधानमंत्री आवास योजना के 130, राजेंद्र नगर योजना के 89, नंदग्राम के 57, वैशाली के 31 आवंटियों ने लाभ उठाया है। ये है पोर्टल का फायदा पोर्टल की खासियत ये है कि इसमें आनलाइन चालान के माध्यम से घर बैठे किस्तों के भुगतान, नौ डयूज सर्टिफिकेट के साथ रजिस्ट्री के लिए घर बैठे स्लाट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
आवंटी के भुगतान करते ही पता चलेगी शेष राशि
साथ यह भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है कि जैसे की आवंटी के जरिए किस्तों का भुगतान किया जाएगा, वैसे ही उन्हे ये जानकारी प्राप्त होगी कि अब कितनी राशि अवशेष है। अगली किस्त का कब भुगतान किया जाना है। पहल पोर्टल के माध्यम से हाल में एक आवंटी को उसकी मेल पर आवंटन लेटर भी उपलब्ध कराया गया। संपत्तियों के म्युटेशन की भी सुविधा उपलब्ध करायी गई है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें