वसूली को एक्शन में जिला प्रशासनः बिल्डरों के घर-दफ्तर पर मुनादी
1 min read

वसूली को एक्शन में जिला प्रशासनः बिल्डरों के घर-दफ्तर पर मुनादी

नोएडा । मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप रेरा की वसूली को लेकर जिला प्रशासन एक्शन में आ गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में बकायेदारों के आॅफिस एवं आवास पर कराई जा रही मुनादी। 24 घंटे में बकाया राशि अदा न करने पर बकायेदारों के विरुद्ध होगी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई।

यह भी पढ़े: Greater Noida Police:4 SI समेत पांच पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में बिल्डरों से उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा की बकाया राशि को वसूल करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर में 40 टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा नियंत्रित स्तर पर अभियान चलाकर बकायेदारों के कार्यालय एवं आवास पर मुनादी की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। मुनादी के माध्यम से बकायेदारों को सचेत किया जा रहा है कि यदि 24 घंटे के अंदर उनके द्वारा बकाया धनराशि अदा नहीं की गई तो, संबंधित बकायेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

यहां से शेयर करें