Delhi News: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के हालिया चुनाव की गिनती दोबारा होगी

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के हालिया चुनाव की गिनती दोबारा होगी। इस बात की सूचना आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को दी। आज चुनाव कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ वकील विजय हंसारिया ने जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच को ये सूचना दी।

Delhi News:

विजय हंसारिया ने कोर्ट से कहा कि एससीबीए अध्यक्ष और एक्जीक्यूटिव सदस्य के पदों के लिए हुए चुनाव की दोबारा गिनती होगी। हंसारिया ने कहा कि कमेटी ने पाया कि अध्यक्ष पद के लिए जो घोषणा की गई थी वो 2651 मतों पर आधारित था जबकि 2588 बैलट पेपर ही जारी किए गए थे। हंसारिया ने कहा कि चुनाव कमेटी दो से तीन दिनों में दोबारा गिनती का काम पूरा कर लेगी। बता दें कि 20 मई को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ था। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में वकील विकास सिंह विजयी घोषित किए गए थे। बाद में इस पर के एक उम्मीदवार आदिश अग्रवाला ने सुप्रीम कोर्ट में दोबारा गिनती कराने की मांग की।

पीएम मोदी से मिला कर्नल सोफिया कुरैशी परिवार, बहन बोलीं पीएम ने महिलाओं का मान बढाया

Delhi News:

यहां से शेयर करें