आगामी वर्ष में हर विद्यालय निपुण होगा, यह हमारा लक्ष्य है: सीडीओ 

बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ, निपुण लक्ष्य की ओर अग्रसर
ghaziabad news  उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ   मुख्यमंत्री   योगी आदित्यनाथ   के करकमलों से लखनऊ स्थित लोक भवन में हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया गया, जबकि जनपद स्तर पर हिंदी भवन में भी इसका प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मयंक गोयल, महानगर अध्यक्ष भाजपा, ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी  दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी   अभिनव गोपाल, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक  धर्मेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी   ओ.पी. यादव, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एस.आर.जी., ए.आर.पी., सभी ब्लॉकों के शिक्षक संघ के नेता, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक गण, विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में सभी विकासखंड,नगर क्षेत्र से आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, निपुण विद्यालय के एक-एक अध्यापक एवं समर कैंप के एक-एक अनुदेशक अथवा शिक्षामित्र को पुरस्कृत किया गया। मयंक गोयल ने इस अवसर पर कहा, “मोदी  और योगी  के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं।” उन्होंने इस वर्ष आयोजित बोर्ड की परीक्षाओं में बालिकाओं की उपलब्धियों की प्रशंसा की और सभी को खूब पढ़ने एवं बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्य विकास अधिकारी  अभिनव गोपाल ने अपने प्रेजेंटेशन में जनपद गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अच्छे कार्यों एवं नवीन उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में हर विद्यालय निपुण होगा, यह हमारा लक्ष्य है।”कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन   पूनम शर्मा, एस.आर.जी., द्वारा किया गया।यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना करने और आगामी योजनाओं की दिशा निर्धारित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें