Dadri News : पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Dadri News (सच कहूँ न्यूज):  थाना जारचा पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक सुमेश कुमार ने बताया कि रविवार को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त पिन्टू पुत्र नेपाल सिंह को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध चाकू भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

Greater Noida : अवैध हथियार, कार के साथ दो वांछित गिरफ्तार

यहां से शेयर करें