Dadri News : (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र शाखा दादरी में गौतम बुद्ध नगर के तीन ब्लॉकों दादरी, सूरजपुर और धूम मानिकपुर की संयुक्त नामचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दादरी ब्लॉक के ब्लॉक प्रेमी सेवक जगन इन्सां ने पवित्र नारा बोलकर किया।
सर्वप्रथम अरदास का भजन बोला गया, जिसके पश्चात चेतावनी भरे शब्दों और गुरु प्रथाओं के भजनों पर संगत भावविभोर होकर झूम उठी। नामचर्चा के अंत में माता-बहनों द्वारा भक्ति भाव से शब्द प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर नोएडा प्रेस से सच कहूँ के सेवादार अनिल चावला ने सच कहूँ अखबार की विशेषताओं और इसके जनसेवा के संदेश पर प्रकाश डाला। उनकी प्रेरणादायक बातें सुनकर साध-संगत ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। साध-संगत में सच कहूँ अखबार के प्रति नया जोश और उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में तीनों ब्लॉकों के ब्लॉक प्रेमी सेवक, 15 मेंबर सेवादार, गांव व शहर के प्रेमी सेवक उपस्थित रहे। सभी ने सच कहूँ अखबार को घर-घर पहुंचाने की मुहिम का हिस्सा बनने का संकल्प लिया।
Dadri News : गौतम बुद्ध नगर के तीन ब्लॉकों की संयुक्त नामचर्चा का भव्य आयोजन
