Covid Cases in Delhi: दिल्ली और देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार बढोतरी हो रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक महिला की मौत हुई है और इस साल राजधानी में इस महामारी से यह दूसरी मौत है। महिला की उम्र 60 वर्ष थी और पेट की सर्जरी के बाद उन्हें एक्यूट इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन की परेशानी थी और इसमें कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग से आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 30 मई तक कोरोना के कुल 294 नए मामले सामने आए हैं और इसमें शुक्रवार को ही आए 56 नए मामले भी शामिल हैं। नोएडा की बात करें तो कुल 47 मामले सामने आ चुके है।
कोरोना के मामलों में यह उछाल कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन से संबंधित एक वेरिएंट के कारण आया है। एशियाई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने JN 1 वेरिएंट (LF.7 और NB1.8) को जिम्मेदार ठहराया है। JN.1 वेरिएंट BA.2.86 का ही हिस्सा है। BA.2.86 को “Pirola” स्ट्रेन के नाम से जाना जाता है। स्ट्रेन इंसान के इम्यून सिस्टम पर सीधे भारी पड़ जाता है और ज्यादा संक्रामक है।
JN.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट से ही जुड़ा है। इस वायरस में लगभग 30 बार Mutation हो चुके हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि यह बहुत ज्यादा खतरनाक है लेकिन यह हमारे इम्यून सिस्टम से बचने के तरीके खोज रहा है। JN.1 वायरस में हो रहे बदलाव वायरस की सतह पर मौजूद स्पाइक प्रोटीन में हो रहे हैं और यह हमारे शरीर की कोशिकाओं में चला जाता है। इससे हमारे इम्यून सिस्टम के लिए परेशानी पैदा होती है और वायरस को आसानी से फैलने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें: अब ग्रेनो प्राधिकरण के नही काटने होंगे चक्कर, जानिए ई-ऑफिस से क्या होगा फायदा
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास हेट स्पीच के दोषी, दो साल की सजा, अब जा सकती है विधायकी