CM Kejriwal ने किया जोहा सिद्दीकी की पेंटिग की प्रदर्शनी का उदघाटन

CM Kejriwal: दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में गत रात अमरोहा की प्रख्यात चित्रकार जोहा सिद्दीकी की बनाई हुई पेंटिग की प्रदर्शनी का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दीप प्रज्वलित करके उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने जोहा सिद्दीकी की चित्रकारी की सराहना करते हुए कला के क्षेत्र में युवा वर्ग के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर मौजूद जस्टिस मनमोहन सिंह ने कला के क्षेत्र में अमरोहा शहर के योगदान की जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़े: Noida: दीक्षा दिवस पर भक्तों ने किए निर्भयसागर महाराज जी के दर्शन

CM Kejriwal :प्रदर्शनी में विशेष रूप से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, जस्टिस गनपथ सिंह, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल, धुरु गोयल, पूर्व राजपाल और ग्रह सचिव वी के दुग्गल, जस्टिस आफताब आलम, आयुष मुख्य निर्देशक प्रोफेसर असीम अली खान, पद्म श्री डा खलील उल्लाह, वरिष्ट सूचना अधिकारी एस एम खान, अभिषेक मनु सांघवी, बेगम फर्रुख नाज, नवाब मुराद अली खान, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें
Previous post Noida: दीक्षा दिवस पर भक्तों ने किए निर्भयसागर महाराज जी के दर्शन
Next post UTTAR PRADESH: पश्चिम में बारिश तो पूरब में धूप खिली