UTTAR PRADESH: पश्चिम में बारिश तो पूरब में धूप खिली

 

UTTAR PRADESH: उत्तर प्रदेश में कहींके पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो रही है तो कहीं ठंडी हवाएं चल रही हैं। पूरब में धूप खिली है। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ बागपत, अलीगढ, मथुरा और आगरा में रात से बारिश हो रही है। मुरादाबाद और मथुरा में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पूर्वांचल यानि वाराणसी, प्रयागराज और आस-पास के जिलों की बात करें तो धूप निकली है। वहीं लखनऊ में सुबह बादल छाए रहे, तेज हवाएं चलीं। कुछ देर बाद धूप निकल आई। कानपुर में सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है। उधर, गाजियाबाद के कई इलाकों में 19 घंटे से बिजली नहीं आई है। शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार से मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़े: CM Kejriwal ने किया जोहा सिद्दीकी की पेंटिग की प्रदर्शनी का उदघाटन

UTTAR PRADESH: आगरा में बीते दिन से मौसम बदल गया था। रविवार को सुबह हल्की बारिश हुई। इसके बाद देर रात से बरसात हो रही है। सुबह-सुबह तेज बारिश होने के चलते कई स्कूलों में रेनी डे घोषित कर दिया गया। वहीं, कुछ स्कूल खुले हैं। अभिभावक स्कूल के मैसेज का इंतजार करते रहे। मैसेज न आने पर उन्हें बच्चों को स्कूल भेजना पड़ा।गाजियाबाद में बारिश के चलते कई इलाकों की बिजली सप्लाई पिछले करीब 19 घंटे से ठप है। इनवर्टर जवाब दे गए हैं। पीने और नहाने के लिए पानी नहीं है। नहा नहीं पाने की वजह से कहीं बच्चे स्कूल नहीं जा पाए हैं तो कहीं नौकरीपेशा लोग ऑफिस। पूरी रात बीत गई, लेकिन बिजली कर्मचारी फॉल्ट नहीं ढूंढ पाए हैं। नोएडा और आसपास वाले इलाको में आज सुबह बारिश हंई लेकिन कुछ देर बाद बंद हो गई।

यहां से शेयर करें
Previous post CM Kejriwal ने किया जोहा सिद्दीकी की पेंटिग की प्रदर्शनी का उदघाटन
Next post All Party Meet In Parliament: बजट सत्र में गूंजेगा अडानी का मामला