Noida: दीक्षा दिवस पर भक्तों ने किए निर्भयसागर महाराज जी के दर्शन

Noida: श्री दिगंबर जैन भगवान पाश्र्वनाथ प्रभावना समिति की ओर से सेक्टर 51 स्थित डायमंड क्रॉउन बैंक्विट हॉल में दीक्षा दिवस का भव्य रुप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के संस्थापक दिनेश जैन ने बताया कि दीक्षा दिवस के मौके पर भक्तों ने आकर परम पूजनीय वैज्ञानिक संत 108 आचार्य श्री निर्भयसागर जी महाराज के दर्शन किए। 22 जनवरी को उनका आगमन सेक्टर 50 स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुआ था। इन 8 दिनों में प्रतिदिन विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंतिम दिन डायमंड क्रॉउन बैंक्विट हॉल में शहर के लगभग सभी जैन समाज के लोगों ने शिरकत की। इस दौरान नोएडा विधायक पंकज सिंह भी पहुंचे।

यह भी पढ़ेK अब सफर होगा आसान आधे घंटे में Noida to Faridabad!, जानें कैसे

Noida: जैन समाज की ओर से पंकज सिंह का सम्मान किया गया, उन्हें पगड़ी पहनाई गई

उनके अलावा यूपी के दर्जा प्राप्त मंत्री नवाब सिंह नागर ने भी शिरकत की नवाब सिंह नागर का भी यहां सम्मान कर उन्हें पगड़ी पहनाई गई। इस दौरान पवन जैन, योगेश किशोर जैन, प्रदीप चंद्र जैन, दिनेश कुमार जैन, पंकज जैन, के के जैन, शरद जैन, नवीन जैन, विपिन जैन, कपिला जैन, जतिन जैन, प्रदीप कुमार जैन, के साथ साथ सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें
Previous post Hindenburg Report को अडानी ग्रुप ने बताया भारत के खिलाफ साजिश
Next post CM Kejriwal ने किया जोहा सिद्दीकी की पेंटिग की प्रदर्शनी का उदघाटन