बच्चों को बाल यौन शोषण से किया सतर्क

Ghaziabad news   संस्था और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के सहयोग से बुधवार को “आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस” पर घरौंदा आश्रम, गोविंदपुरम में बच्चों के लिए चुप्पी तोड़, हल्ला बोल” एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पोक्सो एक्ट, बाल यौन शोषण से बचाव के उपाय और सुरक्षित-असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी देना रहा। बच्चों को आसान और प्रभावशाली तरीके से उनके अधिकारों और आत्मरक्षा के उपायों से अवगत कराया गया।
संस्था के संस्थापक डॉ. सतीश चंद्र पांडे ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अर्चना अग्निहोत्री एवं दीपा शर्मा ने भी सहभागिता निभाई और बच्चों को प्रेरित किया।
घरौंदा आश्रम के संचालनकर्ता ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड और समाधान अभियान की सराहना की।

यहां से शेयर करें