Ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि किसी भी परियोजना को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि कुल 320 परियोजनाओं में से 159 पूर्ण और 161 अपूर्ण हैं, जबकि 25 परियोजनाएं अगस्त माह तक विलंबित मिली है। सीडीओ अभिनव गोपाल सोमवार को सीएमआईएस पोर्टल पर दर्ज एक करोड़ से अधिक लागत की अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
सीडीओ ने अधिकारियों को चेताया कि यदि प्रगति में ढिलाई बरती गई तो उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।
विभागों ने भरोसा दिलाया कि ज्यादातर कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे।
Ghaziabad news
“स्मार्ट टीवी कभी शिक्षक का स्थान नहीं ले सकता”: सीडीओ

Ghaziabad news सरकारी विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को सशक्त करने के लिए स्मार्ट क्लास का श्रेष्ठ उपयोग करने वाले 27 शिक्षकों को टॉप टीचर और 27 विद्यालयों को टॉप स्कूल के खिताब से सम्मानित किया।
सीडीओअभिनव गोपालने कहा कि स्मार्ट टीवी कभी शिक्षक का स्थान नहीं ले सकता, लेकिन शिक्षकों की अनुपस्थिति में यह एक उत्कृष्ट सहयोगी है। डिजिटल उपकरणों के सहारे शिक्षा को सशक्त बनाना समय की मांग है। बीएसए ओ.पी. यादव ने सभी शिक्षकों को बधाई दी एवं संपर्क फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
Ghaziabad news
खेल बच्चों में नेतृत्व, स्वास्थ्य और समर्पण की भावना पैदा करते हैं: सीडीओ

Ghaziabad newsमुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने मंगलवार को सनातन धर्म इंटर कॉलेज की 69वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का महामाया स्टेडियम में शुभारंभ किया। प्रतियोगिता की अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीडीआ ने अंडर-19 छात्र अतुल (मोदीनगर), अभिषेक (मोदीनगर), प्रदीप (गाजियाबाद), अंडर-19 छात्रा मानसी, तन्नू, गरिमा (तीनों मोदीनगर),अंडर-17 छात्रा ईशा (लोनी), साक्षी (मुरादनगर), सोनिया (गाजियाबाद) ,अन्य वर्गों में देवांश, कर्ण, अर्पित (गाजियाबाद व मोदीनगर) को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।
सीडीओ अभिनव गोपाल ने कहा कि खेल बच्चों में नेतृत्व, स्वास्थ्य और समर्पण की भावना पैदा करते हैं। इस मौके पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार पांडेय, गोविंद सिंह, विकास कुमार सिंह व खेल शिक्षक विक्रम सिंह, सरिता यादव, तनुजा शर्मा एवं शीतल, सुशीला बालिका इंटर कॉलेज,गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज,नगर निगम पालिका इंटर कॉलेज चंद्रपुरी, और सर छोटू राम कन्या इंटर कॉलेज दुहाई के छात्र व छात्राएं मौजूद रही।
Ghaziabad news

