बोले सीएम योगीः अब गंगा मैया आपके घर खुद आ रही हैं…..
1 min read

बोले सीएम योगीः अब गंगा मैया आपके घर खुद आ रही हैं…..

 

ग्रेटर नोएडा आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेनो, और यमुना प्राधिकरण के इलाकों में रहने वालों को कई सौगातें दी। कुल 1670 करोड़ रूपये के अलग अलग प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास किया। ग्रेनो और ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले करीब दस लाख लोगों को निःशुल्क गंगाजल आपूर्ति का तोहफा मिलेगी। सीएम योगी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के बाशिंदे पिछले 17 वर्षों से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि गंगाजल परियोजना से 85 क्यूसेक वाटर ग्रेटर नोएडा के घर-घर तक पहुंचेगा। अभी 28 आवासीय सेक्टर तक गंगा वाटर पहुंचा है. मार्च 2023 तक और 38 सेक्टरों तक गंगा वाटर पहुंचेगा।

योगी ने कहा कि पहले लोग गंगा स्नान के लिए जाते थे अब गंगा मैया आपके घर खुद आ रही हैं. हमने विकास के मार्ग में अवरोध बनते थे, वो अब हट रहे हैं. हमने पहले ही कहा था कि हम किसान, नौजवान के साथ बातचीत करेंगे और माफिया प्रवृति के लोगों से सख्ती से निपटेंगे। हम तमाम प्रोजेक्ट के साथ-साथ स्मार्ट सिटी मिशन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण बेहतरी के लिए काम कर रही है।

ग्रेनो वेस्ट को मिलेगा गंगा जल

ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक, आम्रपाली, गौर सिटी, स्टेलर, कासा ब्लांका, महागुन जैसे कई प्राइवेट बिल्डरों की बड़ी सोसायटी हैं। साथ ही बिसरख, बिसाहड़ा, हैवतपुर, कैलासपुर, खानपुर, साकीपुर, खैरपुर, घोड़ी बछेड़ा, इटेहरा जैसे बड़ी आबादी वाले गांव भी है।. ग्रेटर नोएडा में करीब 85 क्यूसेक गंगाजल गंगाजल आपूर्ति की परियोजना पर लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत आई है। गंगाजल आपूर्ति का लाभ 10-12 लाख की जनसंख्या को मिलेगा. हापुड़ गंगा कैनाल की 23 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से जैतपुर के केंद्रीय जलाशय तक पानी पहुंच चुका था। सीएम की हरी झंडी के साथ गंगा वाटर सप्लाई शुरू हो चुकी है। सीएम ने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास हुआ है यहां रोजगार के नए नए अवसर पैदा हुए है। पुलिस, प्राधिकरण और प्रशासन इस जिले में बहेतरीन काम कर रहा है।

जेवर की वारदात के बाद पुलिस ने सख्त कर दी कार्रवाई
सीएम योगी ने कहा कि 17 जुलाई 2017 को जेवर में एक वारदात हुई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसका खुलासा किया। इसके बाद ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाया गया। अपराधियों के विरूध कड़ी कार्रवाई की गई।

यहां से शेयर करें