modinagar news सीबीएसई राष्ट्रीय खेलों में स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल के छात्र अचीव का बुधवार को स्कूल प्रांगण में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद वैशाली सभासदों व छाया स्कूल प्रबंधन ने जोरदार स्वागत किया।
विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली ने अचीव के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने छाया स्कूल का ही नहीं पूरे मोदीनगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है और आने वाले समय में देश का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।
विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि अचीव की मेहनत और परिवार का सहयोग उन्हें इस मुकाम पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर एवं त्यागी ने बताया कि अचीव ने राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीता है और इस उपलब्धि के बाद उनका कतर में होने वाले एशियन गेम्स व एसजीएफआई खेलों के लिए उनको चयनित किया गया है।
इस अवसर पर सभासद लोकेश डोडी, रजनीश तोमर, गौरव नेहरा, मोनू धामा, रजनीश चौधरी, संदीप सांगवान, मोनू आदि सभासद व स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं अचीव के पिता डॉ अमित, माता वी दादा दादी मौजूद रहे।
modinagar news