Big News: नई दिल्ली। शनिवार देर रात आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने दिल्ली-NCR को बेहाल कर दिया। जहां एक ओर मौसम ने गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं दूसरी ओर राजधानी का प्रशासन पूरी तरह फेल नजर आया। राजधानी के पॉश इलाकों से लेकर मुख्य मार्गों तक जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली कटौती ने यह साबित कर दिया कि रेखा गुप्ता सरकार की मानसून से पहले की तैयारियाँ सिर्फ कागज़ों में थीं।
Big News:
दिल्ली में हालात बिगड़े:
-
दिल्ली कैंट अंडरपास में बस और कार जलमग्न, घंटों फंसे रहे लोग
-
धौला कुआं, नानकपुरा, एयरपोर्ट रोड समेत प्रमुख सड़कों पर गुटनों तक पानी, यातायात ठप
-
रोहिणी, पटपड़गंज में पेड़ गिरे, कई वाहन क्षतिग्रस्त
-
IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स लेट या रद्द, यात्रियों को हुई भारी परेशानी
-
बुराड़ी में कार्यक्रम का टेंट गिरा, जलभराव से करंट फैलने का खतरा
रेखा गुप्ता की नाकामी पर उठे सवाल
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सत्ता संभालते ही दावा किया था कि “दिल्ली अब बदलाव की राह पर है”। लेकिन शनिवार की बारिश ने इन दावों की सच्चाई को उधेड़कर रख दिया। जलनिकासी, आपदा प्रबंधन और सड़क सुरक्षा जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं का अभाव साफ दिखा।