modinagar news डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में चल रहे समर कैंप में मंगलवार को छात्रों को विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया।
सर्वप्रथम सभी छात्रों को व्यायाम के विषय में विस्तार से बताया गया। साथ ही 3 जून 2018 को विश्व में पहली बार विश्व साइकिल दिवस मनाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि साइकिल चलाने से शारीरिक सक्रियता बढ़ती है। जिससे वजन कम होता है। हृदय और स्वास्थ्य बेहतर होता है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं। सभी छात्रों से ज्यादा से ज्यादा स्कूटी और मोटरसाइकिल की जगह साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रधानाचार्य ने शिक्षकों और छात्रों के साथ साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि हरे-भरे भविष्य के लिए साइकिल को अपनाना चाहिए, आज हमें साइकिल को स्वास्थ्य पर्यावरण और समानता के लिए एक आंदोलन की आवश्यकता है ।
भारत सबसे प्रदूषित देश में से एक है और यहां प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता जा रहा है लिहाजा हमें साइकिल की तरफ बढ़ना ही चाहिए ।
कहा जाता है कि रोजाना आधे घंटे साइकिल चलाने से ने केवल आपकी सेहत अच्छी रहती है, बल्कि सालाना 150 किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन को भी रोका जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक अगर भारत के शहरी क्षेत्र में 15 फीसदी लोग भी कार के बजाय साइकिल अपनाएं, तो प्रतिवर्ष 15 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम हो सकता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में यह न केवल परिवहन का एक अहम साधन है बल्कि शिक्षा और सशक्ति करण का जरिया भी है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी और समर कैंप प्रभारी राजकुमार सिंह,एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर,सतीश कुमार व नितिन मौजूद रहे।
modinagar news