इस साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों का सिलसिला जारी है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से अब तक 15 लाख 90 हजार 550 से अधिक भक्तों ने भगवान के दर्शन किए हैं।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, कुल चारधामों में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, जो विपरीत मौसम और आपदाओं के बावजूद एक नया कीर्तिमान है। मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया, “बर्फबारी के बावजूद यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आई। प्रशासन ने अलाव, हेली सेवाओं और अन्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की है।”
बर्फबारी का यह नजारा देखने के लिए पर्यटक और भक्त खासे उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटोज में बर्फ से लिपटा मंदिर परिसर दिखाई दे रहा है, जहां श्रद्धालु बर्फ के गोले बनाते और सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले 6 और 7 अक्टूबर को भी हल्की बर्फबारी हुई थी, लेकिन नवंबर की यह पहली बर्फ ने सर्दी को और गहरा कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान और गिर सकता है, लेकिन बारिश या भारी बर्फबारी की कोई चेतावनी नहीं है।
चारधाम यात्रा अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। अन्य धामों के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं—केदारनाथ के कपाट 23 अक्टूबर को भाई दूज पर, यमुनोत्री 23 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे, गंगोत्री 22 अक्टूबर को अन्नकूट पर और तुंगनाथ 6 नवंबर को बंद हो चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर 2025 को दोपहर 2:56 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले 21 नवंबर से पंच पूजाओं का शुभारंभ होगा, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान की विशेष आराधना की जाएगी। कपाट बंद होने के बाद भगवान बद्री विशाल की पूजा चमोली जिले के ज्योतिर्मठ स्थित नृसिंह मंदिर में होगी।
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अंतिम दिनों में दर्शन के लिए जल्द पहुंचें, क्योंकि बर्फबारी बढ़ने पर यात्रा कठिन हो सकती है। इस साल यात्रा में महिलाओं और बुजुर्गों की संख्या भी उल्लेखनीय रही। एक श्रद्धालु ने कहा, “बर्फ के बीच दर्शन का अनुभव अद्भुत है। यह मोक्षधाम का आशीर्वाद है।”
उत्तराखंड सरकार ने शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने की योजना बनाई है, ताकि सर्दियों में भी भक्त ज्योतिर्मठ, उखीमठ जैसे स्थलों पर दर्शन कर सकें। इस बीच, बर्फबारी ने धाम क्षेत्र में रौनक बढ़ा दी है, लेकिन प्रशासन ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

