Aqua Line Metro: नोएडा वेस्ट वासियों के लिए ये बेहद सुखद खबर है। अब उन्हें आपने वाहन या फिर ई रिक्शा के साथ साथ मेट्रो का सफर करने को अंनद भी मिलेगा। दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता मेंं बीते दिन यानी शुक्रवार को हुई मंत्री परिषद् की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन का विस्तार होगा। सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक ट्रैफिक को और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
50-50 खर्च वहन करेंगे केंद्र और राज्य सरकार
17.435 किमी लंबी सेक्टर 51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक एक्वा लाइन मेट्रो प्रोजेक्ट के विस्तार के संबंध में मंत्रीमंडल द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इसमें 394 करोड़ रुपये भारत सरकार और 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से खर्च किये जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ आगरा मेट्रो रेल परियोजना के कॉरीडोर-1 आरबीएस कालेज मेट्रो स्टेशन और आईएसबीटी कालेज मेट्रो स्टेशन के बीच सिंचाई विभाग की निष्प्रयोज्य भूमि को मेट्रो निर्माण के लिए निशुल्क उपलब्ध कराए जाने को भी कैबिनेट ने मंजूर कर लिया।
10 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा फायदा
17 किलोमीटर लंबी एक्वा लाइन मेट्रो को मंजूरी के बाद करीब 10 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क-5 के लिए राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। इसके तहत एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन सेक्टर 51 से 61 को लिंक करते हुए नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो जाएगी। बीच में सेक्टर 122, सेक्टर 123 नोएडा, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-4 ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-2, ईकोटेक 12, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 10, सेक्टर 12 और नॉलेज पार्क-5 पर जाकर इसका एंड होगा।