Yamuna Authority: नोएडा प्राधिकरण की ओर से न्यू नोएडा बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए गए हैं। इसे देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने भी न्यू आगरा डेवलप करने का ऐलान किया है। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने न्यू आगरा अर्बन सेंटर को यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ किनारे पर बसाया की योजना पर काम शुरू कर दिया है। मास्टर प्लान में दर्ज स्थान और जमीनों के भौतिक सत्यापन के बाद इसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसी रिपोर्ट शासन खाका तैयार, मास्टर प्लान में दर्ज जमीनों का होगा भौतिक सत्यापन स्तर से मास्टर प्लान 2041 में दर्ज कराई जाएगी। दरअसल, न्यू आगरा के तैयार कार्ययोजना में छोटी-छोटी टाउनशिप को जगह दी गई है। 10500 हेक्टेयर में बसने वाले शहर में न्यू आगरा अर्बन सेंटर को यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ किनारे पर बसाने का निर्णय लिया गया है। मास्टर प्लान शासन को भेजने से पहले भौतिक सत्यापन कराया जाएगा।
ओएसडी ने कहा, 60 गांवों का हो सत्यापन
यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने कहा कि धरोहर, पर्यावरण, यातायात और औद्योगिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। इसके अलावा हॉलीवुड, बॉलीवुड सहित दुनिया के प्रसिद्ध मिनि स्मारक बनाए जाएंगे। शहर को बसाने के लिए अमेरिका की कंपनी ट्रैक्टवेल स्काई ग्रुप 60 गावों का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। साथ ही भौतिक सत्यापन कनेक्टिविटी और जमीन पर अवैध अतिक्रमण समेत अन्य मामलों की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़े : Noida: दिन निकलते ही एनकाउंटरः पुलिस पर की फायरिंग, भागे और…