एक ऐसा विधायक जो बाढ में पानी के अंदर जा कर क्षेत्र की जनता को खिला रहा भोजन

 

Uttar Pradesh Flood : बेवक्त हो रही बरसात ने यूपी के कुछ इलाकों में बाढ के हालात बना दिये है। एक ऐसा विधायक है जिसने अपनी परवाह किये बिना बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर परेशान जनता को भोजन कराने के साथ साथ अन्य सुविधाएं देना शुरू कर दिया है पिछले कई दिनो से ये विधायक जन जन तक पहुंच कर उनकी मदद कर रहे है।

दरसल शोहरतगढ़ विधानसभा से विधायक बने विनय वर्मा (MLA Vinay Verma) नाव में जा कर जनता को मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे है। क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त इलाके मोहन कोली,मटियार,भूतहवा, तालकुंडा का मजरा गोनहा, भूतहियाँ खैरी उर्फ झुगहवा का अपने सहयोगियों के साथ निरीक्षण किया एवं लोगों के बीच खाना एवं पानी का पैकेट बाँट रहे है। बाढ़ में फँसे लोगों के बीच अन्य राहत सामग्री व उनकी सुरक्षा हेतु हम और हमारी टीम लगातार प्रयासरत है। विनय वर्मा का कहना है कि मैं अपने स्तर से तथा अपनी टीम व सहयोगियों द्वारा लेखपाल एवं तहसीलदार के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में पूरी ताकत से हर संभव मदद पहुँचाने की कोशिश में लग गया हूँ।

 

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चीन में राष्ट्रपति जिनपिंग के खिलाफ जनता ने खोला मोर्चा
Next post त्रिपुरा में सांसद डा महेश शर्मा का जनसंवाद