Air India flight: महिला से बदसलूकी मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
Air India flight: एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब की घटना की पीड़ित महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। महिला ने याचिका दाखिल करके डीजीसीए और एयरलाइंस कंपनियों को यात्रियों के दुर्व्यवहार की घटनाओं से निपटने के लिए वैधानिक रूप से अनिवार्य स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोसिजर और नियमों को निर्धारित करने का निर्देश देने की मांग की है।
यह भी पढ़े:High Court:दिल्ली में दंगा पीड़ितों को मुआवजे की स्टेटस रिपोर्ट मांगी
Air India flightपीड़ित महिला ने कहा है कि फ्लाइट के क्रू ने पेशाब करनेवाले यात्री के साथ समझौता करने के लिए धमकी दी। क्रू ने कहा कि उसे दूसरी सीट नहीं दी जा सकती है। यहां तक कि फ्लाइट की पायलट इन कमांड ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अलर्ट भी नहीं भेजा। ऐसा करना डीजीसीए केबिन सेफ्टी सर्कुलर का उल्लंघन है। उसकी शिकायत पर डीजीसीए ने भी पर्याप्त तवज्जो नहीं दी।
याचिका में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में शराब परोसने की सीमा निर्धारित करने की मांग करते हुए घटना की मीडिया में रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की भी मांग की गई है। पटियाला हाउस कोर्ट के सेशंस कोर्ट ने 31 जनवरी को इस मामले के आरोपित शंकर मिश्रा को जमानत दे दी थी।