Noida news:स्पेक्ट्रम मॉल में छापा, पांच गिरफ्तार, जाने पूरा मामला
1 min read

Noida news:स्पेक्ट्रम मॉल में छापा, पांच गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

Noida news:नोएडा सेक्टर 74 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में देर रात एक्साइज विभाग की टीम ने छापेमारी की। यहां चक्रव्यू रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। एक्साइज विभाग ने मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि स्पेक्ट्रम मॉल में एक बार बिना लाइसेंस के शराब परोस रहा था।

यह भी पढ़े:Noida News:बंटी और बबली ने सेकड़ो को ठगा

Noida news:बीती रात विभाग की ओर से औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। विभाग की टीम जब चक्रव्यू रेस्टोरेंट पहुंची तो यहां शराब पीलाई जा रही थी। चक्रव्यू रेस्टोरेंट की ओर से कभी कभी लाईसेंस लिया जाता रहा है। मौके से बीयर और महंगी शराब की बोतलें बरामद की गई है यहां से अरुज सिंह, जगदीश, विकास पिंटू कुमार झा और दिनेश चंद को गिरफ्तार किया गया है।

यह मिली शराब
छापेमारी के दौरान यहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। जिसमें ब्लैक डॉग, बर्ड वाइजर सुपर प्रीमियम, होगार्डन, टीचर्स हाइलैंड क्रीम, बीरा व्हाइट, वैलेंटाइन ब्लैडेट स्कॉच और व्हिस्की आदि बरामद की गई है।

यहां से शेयर करें