Kanpur News: नोएडा के डाक्टर के साथ करौली सरकार आश्रम मारपीट
Kanpur News:लोगों के बीच बाबाओं की लोकप्रियता हमेशा रहती हैं। लेकिन बाबाओं से किस्से भी नीराले होते है। कानपुर के करौली सरकार आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके साथियों पर बिधनू पुलिस ने थ्प्त् दर्ज की है। इस बार आरोप है कि नोएडा के रहने वाले एक डॉक्टर परिवार के साथ आए थे। उसने आश्रम में पेशी के दौरान भीड़ में कहा कि उसके ऊपर बाबा के चमत्कार का कोई असर नहीं हो रहा है। इससे बाबा भड़क गए।
यह भी पढ़े:Noida news:स्पेक्ट्रम मॉल में छापा, पांच गिरफ्तार, जाने पूरा मामला
Kanpur News:उनके गुंडों ने उसे कमरे में खींचकर बंद करके पीटा। इसके बाद आश्रम के बाहर भगा दिया। पीड़ित डॉक्टर ने बिधनू थाने में बाबा और उनके समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नोएडा सेक्टर-48 के रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ के मुताबिक करौली गांव में बने करौली सरकार आश्रम की सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा सुनी थी। इसके चलते पिता डॉ. वीएस चैधरी, मां रेनू चैधरी और पत्नी प्रियंका चैधरी के साथ आश्रम में सुख-शांति और परिवार की तरक्की के लिए आया था। 2600 रुपए की रसीद कटा कर वह बाबा के दरबार में पहुंचे थे।