1 min read

बड़ा हादसा टला : इटावा मैनपुरी पैसेंजर को पलटाने की साजिश नाकाम

इटावा। शुक्रवार देर रात पैसेंजर ट्रेन की ड्राइवर ने अपनी सूझ-बूझ के चलते ट्रेन को पलटाने की साजिश को नाकाम कर दिया।
रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पैेंसेंजर ट्रेन रात करीब 10 बजे इटावा से मैनपुरी जा रही थी। इटावा-मैनपुरी पैसेंजर को कुछ अराजक तत्वों ने पलटाने की साजिश की। करहल के पास ट्रैक पर स्लीपर डालकर उसे डिरेल करने की कोशिश की गई। जिसे ट्रेन के ड्राइवर ने देख लिया और ट्रेन की गति धीमी कर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को पलटने से बचा लिया। हालांकि इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन कोई हताहत नहींहुआ। घटना के बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना दी, हालांकि आरपीएफ अधिकारी ट्रेन के स्लीपर से टकराने की घटना से इन्कार किया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर डीके शर्मा ने बताया कि ट्रेन के इंजन का पावर फेल होने की सूचना मिली है। फोर्स को मौके पर रवाना कर दिया गया है। बड़ा हादसा होने से बच गया है।

यहां से शेयर करें