यमुना प्राधिकरण 380 लोगों को देगा दीपावली का तोहफा, ऐसे हो जाएंगे भूखंड पाने वाले मालामाल

Grater Noida News:

Yamuna Authority Residential Scheme: यमुना प्राधिकरण की में केवल एक फीसदी आवेदक ही लॉटरी स्थल पर मौजूद रेजिडेंशियल स्कीम रहेंगे। शेष आवेदकों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लॉटरी प्रक्रिया का सजीव प्रसारण देखने को मिलेगा। आवेदकों की अधिक संख्या को देखते हुए प्राधिकरण ने महज एक फीसदी आवेदकों को ही लॉटरी स्थल पर उपस्थित रहने की अनुमति दी है।

नाम की पर्ची निकलते ही होगे मालामाल
ड्रॉ की प्रक्रिया अपनाई गई है जिसके तहत स्कूली छात्रों से नाम की पर्ची निकलवाई जाए पर्ची निकलते ही व्यक्ति मालामाल हो जाएगा। क्योकि प्राधिकरण और मार्केट रेट में काफी अंतर बताया जाता है। सूची को पोर्टल पर अपलोड भी किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण की रेजिडेंशियल स्कीम में आवंटन के लिए 10 अक्टूबर को लॉटरी प्रक्रिया संपन्न होगी। आवेदकों के नाम की पर्ची निकालकर प्लॉटों का आवंटन होगा। योजना में प्राधिकरण को 380 प्लॉटों के सापेक्ष 202822 आवेदन मिले थे। इसमें एक मुश्त भुगतान के लिए अलावा पचास प्रतिशत राशि एक मुश्त व शेष किस्त में व तीस प्रतिशत राशि एक मुश्त व सत्तर प्रतिशत किस्त में देने का विकल्प चुनने वाले आवेदक भी शामिल हैं।

1877 आवेदक हो सकेंगे ड्रॉ की प्रक्रिया में शामिल

यमुना प्राधिकरण ने अंतिम रूप से लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदकों की सूची 3 अक्टूबर को अपने पोर्टल पर जारी कर दी है। आवेदकों की अधिक संख्या को देखते हुए इस बार इंडिया एक्सपो मार्ट में लॉटरी कराने का फैसला किया गया है, इसके बावजूद केवल 1 फीसदी यानी 1877 आवेदकों को ड्रॉ की प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़े : पुलिस ने खुले में शराब पीने वालो के खिलाफ जैसे ही अभियान चलाया तो हाउसफुल हो गए थाने

 

यहां से शेयर करें