बिना कंप्लीशन कराएं भूखंड बेचने वालों का पता लगा रहा है यमुना प्राधिकरण करेंगे आवंटन रद्द

Yamuna Authority:

YEIDA: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भूखंड आवंटित हुए 1-2 साल नहीं बल्कि 10-10 साल हो चुके हैं लेकिन प्रॉपर्टी डीलरों ने आर्टिफिशियल तरीके से रेट बढ़ाए। जिसके चलते काफी लोगो ने अपने औद्योगिक भूखंडों को बेच दिया। ट्रांसफर और रजिस्ट्री पर रोक थी लेकिन जीपीए और एग्रीमेंट टू सेल कर ये सभी भूखंड बेचे गए। यमुना प्राधिकरण के सूत्र बताते हैं कि ऐसे आवंटियों का पता लगाया जा रहा है। जिन्होंने बिना कंप्लीशन कराएं, औद्योगिक इकाई स्थापित किये बिना ही भूखंड को बेच दिए। कैसे आवंटियों का पता लगा कर अब भूखंड के आवंटन रद्द करने की तैयारी चल रही है। इससे प्रॉपर्टी बाजार में गहमागहमी का माहौल है और आर्टिफिशियल तरीके से बढ़ाए गए रेट भी धड़ाम हो गए।

 

यह भी पढ़ें: Etawah Bus Accident: मधुबनी से दिल्ली वाली डबल डेकर बस खाई में गिरी, दो की मौत

यहां से शेयर करें