News : यात्रा के दौरान क्यो नहीं मिलती है महिलाओं को आरक्षित की गई सीटे …. पढ़िए पूरी ख़बर

News : पुरुष यात्री गलती से या जानबूझकर महिलाओं की आरक्षित सीटो पर बैठ जाते है , जिसमे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।ख़ास करके भीड़भाड़ के समय, पिक ऑवर्स (सुबह-शाम) के समय पुरुष को आपको महिलाओं के लिए आरक्षित सीटो पर बैठे दिख जायेंगे । मजबूरन कुछ महिलाए, पुरुषों अपने आरक्षित सीटो पर से उठने के लिए विवश करना पड़ता है ।जिससे कभी – कभी झड़प जैसी स्थिति भी देखने को मिलती है । कभी -कभी सामाजिक व्यवहार और इसके प्रति जागरूकता के कमी के कारण भी पुरुष यात्री महिलाओं के लिए आरक्षित सीटो पर बैठे रह जाते है ।ऐसे पोस्ट आपको सोशल मीडिया पर कभी देखने को मिल जाएगा । दिल्ली मेट्रो भी यह बार – बार बताया जाता है कि महिलाओं या वृद्ध जनों को उनकी आरक्षित सीटो पर कृपया बैठने दे । मेट्रो सिस्टम को और कुशल बनाने और यात्रियों को सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ाने से इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है ।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में अब इन कामों के लिए पुलिस से नहीं लेना होगा लाइसेंस जानिए नई प्रक्रिया क्या होगी

यहां से शेयर करें