जीडीए ने 47 बीघा जमीन में फैली कॉलोनियों को किया ध्वस्त तो वीसी ने भी जनता को किया आगाह

ghaziabad news  जीडीए ने शुक्रवार को अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 47 बीघा भूमि पर चल रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर की गई, साथ ही उन्होंने  जनता को आगाह किया कि वे अवैध कॉलोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार, प्रवर्तन जोन-3 के प्रभारी अधिकारियों संजय चौधरी, अजय कुमार और संजीव चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई कई स्थानों पर की गई। प्रमुख रूप से,खसरा संख्या 468, दुहाई (गाजियाबाद) में लगभग 5 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया, जहां मो. आबिद, मो. अतीक व अन्य लोग निर्माण कर रहे थे। मटियाला रोड, सदरपुर (गाजियाबाद) में जनहित इंस्टीट्यूट के सामने लगभग 21 बीघा भूमि पर विजय चौधरी व गौरव सोलंकी द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। ग्राम मटियाला (डासना) स्थित 9000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में हो रहे निर्माण और खसरा संख्या 367 व 368 में अश्वनी चौधरी द्वारा विकसित की जा रही 12 बीघा भूमि पर कॉलोनी की सड़कें, भूखंडों की बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया। स्थानीय निर्माणकर्ताओं ने कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। इसके अतिरिक्त, आई-171, गोविन्दपुरम में रोहित कुमार के अनधिकृत निर्माण को भी सील किया गया।
जीडीए अधिकारियों ने आम नागरिकों से स्पष्ट रूप से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में कोई भी भूखंड न खरीदें, अन्यथा उन्हें भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, मेट, स्थानीय पुलिस बल और मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस टीम मौजूद रही।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें