साउथ का मजाक बनाने वाले अब क्या कहेंगे, बोले सुपर स्टार यश

साउथ के सुपर स्टार यश ने उन लोगों पर तंज कसा है जो साउथ की फिल्मों का हंस हंस कर खिल्ली उड़ाते थे। फिल्म केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 से दर्शकों का दिल जीत लिया है । उन्होंने अब साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपने रिएक्शन एवं विचार रख दिया है। मालूम हो कि यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग हो गई है। पहले बॉलीवुड फिल्मों का जो जलवा था उससे ज्यादा अब साउथ फिल्मों का क्रेज है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी अब हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ फिल्में चल रही हैं। अब यश ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा स्टेटमेंट दिया है कि उनकी ये बात जमक र वायरल हो रही है। यश ने कहा कि सालों से नॉर्थ फिल्मों में साउथ को बहुत गलत तरीके से दिखाया है। ऐसा था कि साउथ का मजाक ही बनाया जाता था, लेकिन फिल्म बाहुबली की सक्सेस के बाद चीजें बदलीं। नार्थ में भी साउथ की फिल्में पंसद की जा रही है इतना ही नही कुछ ऐसे फिल्में है जिनका प्रर्दशन से पता चलता है कि नार्थ यानि बाॅलीवुड की फिल्मों को पीछे छोड़ा है।

यहां से शेयर करें