Greater Noida Factory Wall collapse Case: आज यानी गुरूवार को ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन फैक्टरी निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दो महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे हुआ हादसा, एडीसीपी ने बताया
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि ईकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेसमेंट में निर्माण कार्य करने के दौरान एक दीवार गिरने से 05 लोगों घायल होने की सूचना पर थाना ईकोटेक प्रथम व थाना कासना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची एवं घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है, उपचार के दौरान दो महिला एवं एक पुरुष की मृत्यु हो गई एवं दो पुरूष उपचाराधीन हैं। घायलों की स्थिति सामान्य है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है, शांति व्यवस्था सामान्य है। संबंधित ठेकेदार को हिरासत में लिया गया है।
मृतकों का विवरण
1.अनीता पत्नी कालका प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिरसी थाना खन्ना जिला महोबा।
2.मालती पत्नी पुष्पेंद्र उम्र 34 वर्ष निवासी मकरबई, जिला महोबा।
3.पुष्पेंद्र पुत्र झल्लू उम्र 40 वर्ष निवासी मकरबई जिला महोबा।
घायलों के नाम
1.धीरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ननोरा थाना श्रीनगर जिला महोबा।
2.उमेश पुत्र हरिकेश उम्र 35 वर्ष निवासी ककोड़ जिला बुलंदशहर।
यह भी पढ़ें: Delhi News: V3S मॉल की तीसरी मंजिल पर लगी आग, कोई हताहत नहीं