modinagar news तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल मोदीनगर में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया।
विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार माहेश्वरी ने कहा कि विद्यालय में छात्रों की जागरूकता के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं। कुछ विद्यार्थियों ने चार्ट्स व स्लोग्न के माध्यम से देश के प्रति ईमानदारी व सत्य निष्ठा के भाव व्यक्त किए। छात्राओं ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करने का निर्णय लेते हुए भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए गए।
विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों को ईमानदारी से जीवन जीने का संदेश दिया। गौरव माहेश्वरी व राधिका माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को अपने निजीजीवन को ईमानदारी से बिताने का संदेश दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्या रजनी ओहरी ने शिक्षक गण तथा विद्यार्थियों को एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए पे्ररित किया।