Uttar Pradesh: इंस्पेक्टर-दरोगा निकले लुटेरे, 50 किलो चांदी बरामद

देखिए जब पुलिस ही लूट करने लगे तो किस पर एतबार किया जाए। एक तरफ पुलिस बदमाशों का सफाया कर रही है। दूसरी ओ पुलिस खुद ही बदमाशों का काम कर रही है। आगरा के व्यापारी से तीन पुलिसकर्मियों ने 50 किलो चांदी लूटी गई थी। इस मामले में कानपुर देहात के भोगनीपुर इंस्पेक्टर, दारोगा व सिपाही ही लूटेरे के रूप में पहचाने गए हैं। कानपुर देहात व औरैया जनपद की पुलिस ने देर रात इंस्पेक्टर के आवास पर छापेमारी कर चांदी भी बरामद कर ली है।

औरैया पुलिस इंस्पेक्टर व दारोगा को अरेस्ट कर अपने साथ लेकर गई। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। बता दें कि तीन दिन पहले आगरा के व्यापारी मनीष सोनी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लूट हुई थी। जांच में कानपुर देहात के पुलिसकर्मी ही लुटेरे निकले। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि तीनों पुसिसकर्मी के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : Ghaziabad: गंगनहर में डूबे छात्र की बचाई जान

एसपी बोले ऐसे हुई थी लूट
एसपी औरैया चारू निगम ने बताया कि 6 जून को आगरा के सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी 50 किलो चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा की ओर रहे थे। दो नंबर की चांदी होने की जानकारी मिलने पर भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजय पाल शर्मा, दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर ने औरैया सीमा में जाकर व्यापारी को कार समेत रोक लिया। इसके बाद तलाशी के दौरान चांदी बरामद की और जांच-पड़ताल के दौरान कागजात नहीं दिखा सका तो इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ सरकारी गाड़ी में चांदी लूटकर भाग निकले।

यहां से शेयर करें
Previous post Ghaziabad: गंगनहर में डूबे छात्र की बचाई जान
Next post M3M बिल्डर का मालिक मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार,बायर्स के फंस सकते है करोड़ों रुपए