UP News: गुडविल सीरीज में चेयरमैन एकादश ने सीपी एकादश को हराया 

Up News:

Up News: कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित गुडविल सीरीज के तहत आर्यनगर स्थित एक मैदान पर खेले गए मैच में केसीए चेयरमैन एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीपी एकादश को 27 रनों से पराजित किया। केसीए चेयरमैन एकादश ने रात्रिकालीन मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। केसीए चेयरमैन की ओर से तेजस कनौडिया ने 58 रन, हसीन अहमद ने 43 रन, संजय कपूर ने 27 रन और राहुल सप्रू ने 20 रन बनाए। जबकि सीपी एकादश की ओर से गेंदबाजों ने एक-एक विकेट ही प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीपी एकादश निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर केवल 150 रन ही बना सकी।

Up News:

सीपी एकादश की ओर से चैतन्य गहलौत ने 65 रन और अखिल कुमार (पुलिस आयुक्त) ने 60 रन नाबाद बनाए। केसीए एकादश की ओर से सौरभ गुप्ता ने 18 रन पर 2 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीपी एकादश के चैतन्य गहलौत को बेस्ट बैटसमैन का खिताब दिया गया जबकि चेयरमैन एकादश के सौरभ गुप्ता को बेस्ट बॉलर चुना गया। इस मैच के लिए नए पुरस्कार का ऐलान फाइटर ऑफ द मैच के नाम से किया गया जिसको पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने अपने नाम किया।

सहकारिता क्षेत्र के जरिए करोड़ों किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए केंद्र कटिबद्धः अमित शाह 

Up News:

यहां से शेयर करें