Utter Pradesh News:मौसा ने रची अपनी ही भतीजी को विदेश बेचने की साजिश; ऑनलाइन फोटो माँगकर पूछा शरीर का हुलिया, पीड़िता ने भागकर बचाई जान।

Utter Pradesh News: मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव की ही युवती ने अपने मौसा शिवलाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि मौसा ने उसकी ऑनलाइन फोटो ली, शरीर का हुलिया पूछा और विदेश में बेचने की साजिश रच डाली ।

जब युवती को इसकी भनक लगी तब उसने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता ने बेहटा गोकुल के दलेल नगर निवासी आरोपी साढ़ू शिवलाल के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी है।

किसी तरह युवती अपने मौसा के चंगुल से बचके निकलकर बहन के घर, हरियावां पहुंची। पीड़िता के पिता ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी को उसका मौसा विदेश में बेचने की तैयारी चल रही थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें ,डॉ. अरुण वीर सिंह: यमुना प्राधिकरण के विकास में एक महत्वपूर्ण पारी, रिटायरमेंट के बाद भी क्या जारी रहेगी भूखंडों की डिमांड

यहां से शेयर करें