Jalaun News : गाजियाबाद जैसी घटना दोबारा न हो जाये बना हुआ है लोगों में दर, गलियों में कुत्तों का खौफ
1 min read

Jalaun News : गाजियाबाद जैसी घटना दोबारा न हो जाये बना हुआ है लोगों में दर, गलियों में कुत्तों का खौफ

Jalaun News : देश भर में आवारा कुत्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ती इन खौफनाक कुत्तों की आबादी को रोकने के लिए विभागीय जिम्मेदार कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। आलम यह है कि चौराहों से लेकर शहर की गलियों तक आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ चुका है,इसे लेकर देश भर में तमाम घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। हाल में ही गाजियाबाद में 14 साल की बेटे ने अपने पिता की गोद में दम तोड़ दिया था लेकिन ग्राउंड पर अधिकारी सिर्फ कागज में अभियान चलाकर खानापूर्ति कर लेते हैं।

Jalaun News :

गौरतलब है कि जालौन में जब लोगों के बीच में जाकर आवारा कुत्ताें के आतंक की कहानी जानी तो वे इन कुत्तों से काफी भयभीत नजर आए, वहीं छोटे बच्चों के जहन में भी इन कुत्तों का अच्छा खासा डर नजर आया। लेकिन इन सबके बीच जब अधिकारी से इन जानलेवा कुत्तों को पकड़वाने की बात समझनी चाही तो उनका कहना था कि आवारा कुत्तों को लेकर समय-समय पर नगर पालिका की टीम काम करती है। अगर शहर के किसी इलाके से कोई सूचना आती है तो कुत्तों को पकड़कर चिन्हित स्थानों में भेज दिया जाता है। वहीं, जालौन के स्वाथ्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो एक महीने में 2100 कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं, लेकिन सरकारी दावों और धरातल पर कहानी कुछ और ही बयां करती है।

Read also:- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने अरविन्दर सिंह लवली, ऐसे हुआ पदग्रहण समारोह

Jalaun News :

यहां से शेयर करें