Ghaziabad News : हिंडन नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबे, तलाश जारी
1 min read

Ghaziabad News : हिंडन नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबे, तलाश जारी

Ghaziabad News : हिंडन नदी में नहाने आये दो बच्चे सोमवार को डूब गए। पुलिस व गोताखोरों की टीमें हिंडन नदी में दोनों को तलाश रही हैं। नंदग्राम थाना प्रभारी ने बताया कि नंदग्राम नई बस्ती के रहने वाले दो बच्चे हिंडन नदी में डूब गए। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

Ghaziabad News :

उन्होेंने बताया कि शिवम (13) पुत्र श्रीकृष्ण, कल्लू (05) पुत्र मलखान निवासी नई बस्ती नंदग्राम हिडंन नदी में नहाने गए थे। इस दौरान उनके परिजन घर से बाहर गए हुए थे और दोनों बच्चे हिंडन में नहाने लगे, इस दौरान हिंडन नदी में उनका संतुलन बिगड़ गया और वह हिंडन में डूब गए। सूचना पर आसपास लोगों की भीड़ जुट गई और किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- Indian Army: भारतीय सशस्त्र बलों के लिए खरीदी जाएंगी 120 मिसाइल, सरकार ने दी मंजूरी

Ghaziabad News :

उन्होंने बताया कि अभी तक बच्चों का कोई पता नहीं लग पाया है। पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। वहीं जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। उनमें हाहाकार मच गया।

Read also:- Noida News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष पूजा अर्चना में नेताओ ने ये की कामनाएं

Ghaziabad News :

यहां से शेयर करें