हजारों किसान इकट्ठा होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर रहे कूच, आरपार की लड़ाई का ऐलान

Greater Noida Authority: हजारों की संख्या में आज किसान इकट्ठा होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कूच करने को आगे बढ रहे है। नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का बड़ा आंदोलन होगा। किसानों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। किसान अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन कोई परिणाम निकल कर सामने नहीं आए। अब मजबूरी में किसानों ने फैसला लिया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ एक बड़ा महाआंदोलन किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा होंगे। नोएडा एक्सप्रेसवे के अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर इस समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

10 बड़े संगठन हुए शामिल
इस आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे किसान नेता अनित कसाना ने बताया कि इस आंदोलन में करीब 25,000 से ज्यादा किसान शामिल होंगे। करीब 10 बड़े संगठनों ने इसको लेकर पहले से तैयारी शुरू कर दी है। अबकी बार आर-पार की लड़ाई होगी। अब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। लाखों किसान परेशान हैं। सरकार को अब हमारी सुननी होगी।

10 फीसदी जमीन की लड़ाई
बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से लाखों किसान प्रभावित हैं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि सभी किसानों को 10 फीसदी जमीन और 64.7 फीसदी बढ़ा हुआ मुआवजा देने और नए भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ देने की मांग को लेकर जिले के 10 से अधिक किसान संगठन एक साथ मिलकर आंदोलन करने की तैयारी में हैं।

 

यह भी पढ़े : संभल में हुई हिंसा की असली वजह आ रही सामने, जिन परिवारों ने अपनों को खोया उनके गम का क्या

यहां से शेयर करें