गौतम बुध नगर में भाजपा को टक्कर देने के लिए दूसरे दल की जरूरत नहीं
1 min read

गौतम बुध नगर में भाजपा को टक्कर देने के लिए दूसरे दल की जरूरत नहीं

उत्तर प्रदेश का सबसे हाईटेक और महत्वपूर्ण जिला गौतम बुध नगर है। यहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हजारों करोड़ का निवेश आ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकास को तेज गति देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन राजनीति के मामले में यह जिला इस वक्त बेहद रोचक हो गया है।

भाजपा में ही दूसरे दलों के बड़े-बड़े नेता शामिल हो गए। यह सभी नेता जमीन से जुड़े हैं, और जनता के बीच इनकी अच्छी पकड़ है। गौतम बुध नगर में भाजपा के ही अंदर दो गुट बन गए हैं। राजनीतिक गलयारों में चर्चा है कि एक गुट राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर का है, तो दूसरा गुट गौतम बुध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा का है। पहले अंदर ही अंदर आपस में कल ए नजर आती थी, लेकिन अब यह कलह सार्वजनिक भी होने लगी है।

यह भी पढ़े :UP Nikay Chunav:दादरी में गीता पंडित से अच्छे चेहरे की तलाश

 

दरअसल दादरी में हुए कार्यक्रम के बाद गौतम बुध नगर में खबर फैल गई है कि गुर्जर समाज को नीचा दिखाने के लिए कई तरह की साजिश की जा रही हैं। अपने समाज को साधने के लिए सुरेंद्र नागर फ्रंट पर आ चुके हैं। गुर्जर समाज को साधने के लिए सुरेंद्र नागर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक अहम नेता भाजपा की ओर से मैदान में उतारा गया है, लेकिन सांसद डॉ महेश शर्मा लगातार किसी ना किसी मामले को लेकर गुर्जर समाज के सामने एक विलेन के रूप में खड़े नजर आते हैं।

हालांकि कई बार उनके कई वीडियो और ऑडियो भी सामने आए हैं, लेकिन खुले तौर पर डॉ महेश शर्मा कहते हैं कि मैं सभी समाज का आदर करता हूं और सम्मान करता हूं। बताया जाता है कि डॉ महेश शर्मा के साथ दादरी विधायक तेजपाल नागर है जबकि सुरेंद्र नागर के साथ मुख्य रूप से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और नोएडा विधायक पंकज सिंह है। इतना ही नही दोनों नेताओ साथ संगठन के काफी मजबूत लोग भी खड़े हैं। ऐसे में यदि कहा जाए कि गौतम बुध नगर में भाजपा को कोई दूसरा दल नहीं बल्कि भाजपा की अपने ही टक्कर दे रहे हैं तो इसमें कोई शक नहीं है।

 

 

यहां से शेयर करें